6 बल्लेबाज जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाए

<p>

टी-20 के आने के कारण क्रिकेट में चौकों-छक्कों की संख्या में बहुत इजाफा हुआ है। बल्लेबाज़ पहले के दशकों के मुकाबले अब ज्यादा आक्रमक क्रिकेट खेलते हैं। अक्सर क्रिकेट फैन बल्लेबाजों की औसत, स्ट्राइक रेट, शतकों और छक्कों की बात किया करते हैं। इसमें चौकों की बात कहीं पीछे ही छूट जाती है।

Ad

हमें यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि वनडे मैचों के दौरान छक्कों से कहीं ज्यादा चौके लगते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 6 बल्लेबाजों के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं:

6. वीरेंदर सहवाग

<p>

मुल्तान के सुल्तान वीरेंदर सहवाग वनडे मैचों में पहली ही गेंद पर चौका जड़ने के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। वनडे क्रिकेट में चौकों के मामले में वीरू छठे नंबर पर हैं। सहवाग ने 251 वनडे मैचों की 245 पारियों में 1132 चौके जड़े हैं।

Ad

निश्चित ही अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए मशहूर सहवाग विश्व के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाज में एक रहे हैं।

5. एडम गिलक्रिस्ट

Enter captio

ऑस्ट्रेलिया का यह विस्फोटक बल्लेबाज किसी भी देश की गेंदबाजी की हवा निकालने का माद्दा रखता था। गिली और हेडन की जोड़ी ने कई मौकों पर ऑस्ट्रेलिया को तूफानी शुरुआत दिलाई।

Ad

गिलकिस्ट ने वनडे क्रिकेट में 287 मैच खेलकर 1162 चौके लगाए। वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके गिली ने हर मैच में करीब 4.13 चौके लगाए हैं।

4. रिकी पोंटिंग

रिकी<p>

इस कड़ी में गिलक्रिस्ट के बाद चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम है। पंटर के नाम से मशहूर रिकी पोंटिंग ने कप्तानी कर ऑस्ट्रेलिया को दो विश्व कप जिताए हैं। रिकी पोंटिंग ने 375 वनडे मैच खेलकर 1231 चौके लगाए।

Ad

3. कुमार संगाकारा

कुमार<p>

कुमार संगाकारा को श्रीलंकाई क्रिकेट के सबसे सफलतम बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। कुमार संगाकारा ने विकेट की पीछे और विकेट पर टिककर श्रीलंका क्रिकेट की खूब सेवा की।

Ad

वह एक अच्छे विकेटकीपर होने के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी खूब जाने जाते थे। संगाकारा ने 404 वनडे मैचों में 1385 चौके लगाए। संगाकारा की कमी आज भी श्रीलंका को काफी खलती है।

2. सनथ जयसूर्या

Enter ca

बाएं हाथ के बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का नाम वनडे क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। जयसूर्या ने 1996 विश्व कप में वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी करने के तौर तरीके, सोच को पूरी तरह से बदल दिया।

Ad

सनथ जयसूर्या ने 445 वनडे मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया और यहां उन्होंने 1500 चौके मारे। जयसूर्या एक विस्फोटक बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक उपयोगी स्पिनर भी थे।

1. सचिन तेंदुलकर

En

क्रिकेट जगत में शायद ही कोई नाम होगा जिसने सचिन तेंदुलकर जितने रिकॉर्ड और शोहरत हासिल की। सचिन के नाम सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने, सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा अर्धशतक और सबसे ज्यादा चौके मारने जैसे रिकॉर्ड हैं।

अपने 463 मैच लंबे ऐतिहासिक करियर में सचिन ने 2016 चौके मारे। सचिन तेंदुलकर जैसा खिलाड़ी विश्व क्रिकेट में दोबारा मिलना काफी मुश्किल है।

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications