5. एडम गिलक्रिस्ट
ऑस्ट्रेलिया का यह विस्फोटक बल्लेबाज किसी भी देश की गेंदबाजी की हवा निकालने का माद्दा रखता था। गिली और हेडन की जोड़ी ने कई मौकों पर ऑस्ट्रेलिया को तूफानी शुरुआत दिलाई।
गिलकिस्ट ने वनडे क्रिकेट में 287 मैच खेलकर 1162 चौके लगाए। वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके गिली ने हर मैच में करीब 4.13 चौके लगाए हैं।
Edited by मयंक मेहता