#3 थिसारा परेरा
2009 में श्रीलंका टीम का हिस्सा बने थिसारा परेरा को 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। ऑलराउंडर की भूमिका में खेलते हुए परेरा को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने का मौका मिला। बल्ले के साथ तो थिसारा की बारी नहीं आई, लेकिन गेंदबाजी के दौरान मैच के अहम मोड़ पर थिसारा ने एक ओवर में ही 19 रन दिए और इसके बाद वह टीम का हिस्सा बनने में सफल नहीं हो पाए।
#4 विजय शंकर
विजय शंकर को चेन्नई ने 2014 की नीलामी में खरीदा था। सीएसके ने पहले नौ मैचों में से सात मैच जीतकर सीजन की शानदार शुरुआत की थी। लेकिन उनकी टीम के साथ समस्या यह थी कि उनके पास 11 खिलाड़ियों में केवल पांच गेंदबाजी विकल्प थे। सीएसके ने निचले क्रम के बल्लेबाज मिथुन मन्हास के स्थान पर विजय शंकर को आजमाने का फैसला किया लेकिन यह कदम ज्यादा सफल साबित नहीं हुआ। हालांकि उन्हें उस मुकाबले में बल्लेबाजी करने का भी मौका नहीं मिला था। ऑलराउंडर को इसके बाद फ्रेंचाइज़ी के लिए खेलने को नहीं मिला।