IPL 2018: 6 ऐसे खिलाड़ी जिनकी कमी उनके पुरानी टीम को महसूस होगी

#5 केएल राहुल

केएल राहुल एक मज़बूत खिलाड़ी हैं जो अपनी बैटिंग तकनीक के लिए जाने जाते हैं, वो पहली बार तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने साल 2013 की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में 250 रन बनाए थे। उस साल आरसीबी टीम ने उन्हें ख़रीद लिया था। बाद में वो सनराइज़र्स हैदराबाद में चले गए और फिर साल 2016 में आरसीबी टीम में शामिल हो गए। वो एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ के तौर पर टीम में रहे। साल 2016 में उन्होंने 14 मैच में 44.11 की औसत और 146.49 की स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए थे। इस साल की नीलामी में वो महंगी क़ीमत की वजह से आरसीबी में शामिल नहीं किए जा सके।