IPL 2018: 6 ऐसे खिलाड़ी जिनकी कमी उनके पुरानी टीम को महसूस होगी

#4 रविचंद्रन अश्विन

आर अश्विन आईपीएल के तीसरे सीज़न में उभर कर सामने आए थे उस वक़्त वो चेन्नई टीम का हिस्सा थे। वो अपनी गेंदबाज़ी से पारी की शुरुआत करते थे। वो पूरे संयम और चालाकी से गेंद फ़ेकते थे। डेथ ओवर में उनकी गेंदबाज़ी कमाल की होती थी। साल 2011 में उन्होंने 16 मैच में 19.40 की औसत से 20 विकेट हासिल किए थे। चेन्नई पर 2 साल का बैन लगने के बाद वो राइज़िंग पुणे सुपरजायंट टीम में शामिल हुए थे। साल 2017 में वो चोट की वजह से आईपीएल सीज़न से बाहर हो गए थे। नीलामी के दौरान उनकी क़ीमत में उछाल देखने को मिला यही वजह है कि चेन्नई टीम के मालिक उनको ख़रीदने में नाकाम रहे।