#1 गौतम गंभीर
Ad
गौतम गंभीर आईपीएल के पहले 3 सीज़न में दिल्ली टीम का हिस्सा थे। साल 2011 में उन्हें केकेआर टीम में बतौर कप्तान शामिल किया गया। उनकी कप्तानी में कोलकता टीम साल 2012 और 2014 में आईपीएल चैंपियन बनी थी। कोलकाता के दर्शकों के बीच अगर सौरव गांगुली के बाद किसी खिलाड़ी के लिए सबसे ज़्यादा सम्मान है तो वो हैं गौतम गंभीर। उन्होंने 148 आईपीएल मैच में 4132 रन बनाए हैं जिनमें 35 अर्धशतक शामिल हैं। इस साल उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने ख़रीदा है ऐसे में ईडन गार्डेन के दर्शकों को ज़रूर मायूसी हासिल होगी। लेखक: गवीश सोनी अनुवादक: शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor