क्रिकेट रिकॉर्ड: 6 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने वनडे में 10000 रन बनाने के अलावा 100 विकेट और 100 कैच भी लिए

सचिन-गांगुली
सचिन-गांगुली

वनडे क्रिकेट के इस फटाफट दौर में इन दिनों ऑलराउंड क्रिकेटरों की मांग बढ़ती चली जा रही है, जो समयानुसार बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में भी टीम के लिए प्रदर्शन कर सके l वर्तमान में इंग्लैंड के बेन स्ट्रोक्स से लेकर भारत के हार्दिक पांड्या को उभरते हुए ऑलराउंडर्स की श्रेणी में रखा जा सकता है l उससे पहले के दशकों में विश्व, भारत के कपिल देव से लेकर दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलक के जलवे देख चुका है l लेकिन विश्व वन डे क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसे भी गिने चुने क्रिकेटर्स हुए हैं जिन्होंने न सिर्फ बल्ले से 10000 से अधिक रन बनाए हैं बल्कि गेंदबाजी में 100 या 100 से अधिक विकेट लेते हुए फील्डिंग में भी 100 से अधिक कैच पकड़े हैंl

आइये जानते हैं उन छह खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने अपने वन डे करियर में ऐसी विरलतम उपलब्धि प्राप्त की है :

सचिन तेंदुलकर (रन- 18426, विकेट- 154, कैच- 140)

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

विश्व क्रिकेट में रिकॉर्ड का कोई ऐसा कोना नहीं है जहां सचिन तेंदुलकर का नाम न मिलता हो l अपने चमकदार वनडे क्रिकेट के 24 बरस में सचिन ने 18426 रन बनाते हुए, 150 से अधिक विकेट भी लिए हैं l लेग ब्रेक, ऑफ़ ब्रेक के मिश्रण से सचिन ने अपनी गेंदबाजी की बदौलत भी भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं l सचिन ने क्षेत्ररक्षण में 140 कैच भी लपके हैं l

सनथ जयसूर्या (रन- 13423, विकेट- 323, कैच- 123)

सनथ जयसूर्या
सनथ जयसूर्या

इस उपलब्धि में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के सर्वकालीन महान खिलाड़ियों में से एक सनथ जयसूर्या का नाम आता हैl जयसूर्या ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 445 मैच खेलते हुए 300 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय विकेट के अलावा 123 कैच लिए हैं l लेफ्ट आर्म स्पिनर के तौर पर आठवें नंबर के बल्लेबाज के रूप में करियर की शुरुआत करने वाले जयसूर्या का वन डे क्रिकेट में 13000 से अधिक रन बनाना अपने आप में उनकी बेहतरीन प्रतिभा को दर्शाता हैl

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

जैक्स कैलिस (रन- 11579, विकेट-273, कैच-131)

जैक्स कैलिस
जैक्स कैलिस

जैक्स कैलिस को निःसंदेह अब तक के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में गिना जा सकता है l कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 13000 से अधिक टेस्ट रन के साथ 292 टेस्ट विकेट लिए हैंl वन डे क्रिकेट में 10000 से अधिक रन, 100 से अधिक विकेट और 100 से ज्यादा कैच पकड़ने वालों के सूची में जैक कैलिस एक प्रमुख नाम है और उन्होंने अपने वनडे करियर में 11579 रन बनाने के अलावा 273 विकेट भी लिए हैं और 131 कैच भी पकड़ेl

सौरव गांगुली (रन- 11363, विकेट- 100, कैच- 100)

सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

भारत के सफलतम कप्तानों में से एक गिने जाने वाले सौरव गांगुली इस सूची में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में स्थान रखते हैं l सौरव गांगुली ने अपने शानदार वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में विरलतम उपलब्धि प्राप्त करते हुए 11000 से अधिक रन बनाने के अलावा कुल 100 वन डे विकेट के साथ साथ 100 कैच भी पकड़े हैं l कई महत्वपूर्ण अवसरों पर सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को अपनी गेंदबाजी से भी जीत दिलाई है l

क्रिस गेल (रन- 10480, विकेट- 167, कैच- 124)

क्रिस गेल
क्रिस गेल

अभी हाल में ही वेस्टइंडीज और भारत के बीच संपन्न हुए वनडे सीरीज में अपना 300वां अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैच खेलने वाले क्रिस गेल ने भी अपने शानदार करियर में यह बेहतरीन उपलब्धि प्राप्त की है l विवियन रिचर्ड्स, गॉर्डन ग्रीनिज और ब्रायन लारा जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों के इतिहास से सजी वेस्टइंडीज क्रिकेट में यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल को अगली कड़ी में रखा जा सकता है l बल्लेबाजी की आक्रमकता से हटकर गेल की गेंदबाजी (167 विकेट) और फील्डिंग (124 कैच) का प्रदर्शन उन्हें एक सम्पूर्ण खिलाड़ी बनाता है l

तिलकरत्ने दिलशान (रन- 10290, विकेट- 106, कैच- 123)

Enter caption
तिलकरत्ने दिलशान

तिलकरत्ने दिलशान इस सूची में स्थान बनाने वाले दूसरे श्रीलंकाई क्रिकेटर हैंl श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज रहे तिलकरत्ने दिलशान ने न सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी में योगदान दिया बल्कि समय पड़ने पर टीम की तरफ से विकेटकीपिंग भी की है l बल्लेबाजी में 10000 से अधिक रन, गेंदबाजी में 100 या से अधिक विकेट और फील्डिंग में 100 से अधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में दिलशान ही एक मात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने विकेटकीपिंग में एक स्टम्पिंग भी की है l

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications