क्रिकेट रिकॉर्ड: 6 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने वनडे में 10000 रन बनाने के अलावा 100 विकेट और 100 कैच भी लिए

सचिन-गांगुली
सचिन-गांगुली

जैक्स कैलिस (रन- 11579, विकेट-273, कैच-131)

Ad
जैक्स कैलिस
जैक्स कैलिस

जैक्स कैलिस को निःसंदेह अब तक के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में गिना जा सकता है l कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 13000 से अधिक टेस्ट रन के साथ 292 टेस्ट विकेट लिए हैंl वन डे क्रिकेट में 10000 से अधिक रन, 100 से अधिक विकेट और 100 से ज्यादा कैच पकड़ने वालों के सूची में जैक कैलिस एक प्रमुख नाम है और उन्होंने अपने वनडे करियर में 11579 रन बनाने के अलावा 273 विकेट भी लिए हैं और 131 कैच भी पकड़ेl

Ad

सौरव गांगुली (रन- 11363, विकेट- 100, कैच- 100)

सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

भारत के सफलतम कप्तानों में से एक गिने जाने वाले सौरव गांगुली इस सूची में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में स्थान रखते हैं l सौरव गांगुली ने अपने शानदार वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में विरलतम उपलब्धि प्राप्त करते हुए 11000 से अधिक रन बनाने के अलावा कुल 100 वन डे विकेट के साथ साथ 100 कैच भी पकड़े हैं l कई महत्वपूर्ण अवसरों पर सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को अपनी गेंदबाजी से भी जीत दिलाई है l

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications