क्रिकेट रिकॉर्ड: 6 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने वनडे में 10000 रन बनाने के अलावा 100 विकेट और 100 कैच भी लिए

सचिन-गांगुली
सचिन-गांगुली

क्रिस गेल (रन- 10480, विकेट- 167, कैच- 124)

क्रिस गेल
क्रिस गेल

अभी हाल में ही वेस्टइंडीज और भारत के बीच संपन्न हुए वनडे सीरीज में अपना 300वां अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैच खेलने वाले क्रिस गेल ने भी अपने शानदार करियर में यह बेहतरीन उपलब्धि प्राप्त की है l विवियन रिचर्ड्स, गॉर्डन ग्रीनिज और ब्रायन लारा जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों के इतिहास से सजी वेस्टइंडीज क्रिकेट में यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल को अगली कड़ी में रखा जा सकता है l बल्लेबाजी की आक्रमकता से हटकर गेल की गेंदबाजी (167 विकेट) और फील्डिंग (124 कैच) का प्रदर्शन उन्हें एक सम्पूर्ण खिलाड़ी बनाता है l

तिलकरत्ने दिलशान (रन- 10290, विकेट- 106, कैच- 123)

Enter caption
तिलकरत्ने दिलशान

तिलकरत्ने दिलशान इस सूची में स्थान बनाने वाले दूसरे श्रीलंकाई क्रिकेटर हैंl श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज रहे तिलकरत्ने दिलशान ने न सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी में योगदान दिया बल्कि समय पड़ने पर टीम की तरफ से विकेटकीपिंग भी की है l बल्लेबाजी में 10000 से अधिक रन, गेंदबाजी में 100 या से अधिक विकेट और फील्डिंग में 100 से अधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में दिलशान ही एक मात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने विकेटकीपिंग में एक स्टम्पिंग भी की है l

Quick Links