3. डोडा गणेश
घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलने वाले डोडा गणेश 90 दशक के उभरते हुए गेंदबाज थे। 1997 में जब भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे के दौर पर जा रही थी तब गणेश को वनडे और टेस्ट टीम में चुना गया था। इस दौरान गणेश को 15 फरवरी 1997 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वनडे डेब्यू करने का मौका मिला।
अपने डेब्यू मैच में गणेश ने 5 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 20 रन देकर एक विकेट चटकाया था। इस मैच में गणेश ने 4 रन भी बनाए थे। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेला गया उनका ये मैच उनके करियर का आखिरी वनडे मैच साबित हुआ।
4. पंकज सिंह
साल 2009 में घरेलू स्तर पर तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके दम पर उनको ज़िम्बाब्वे, भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था। पंकज सिंह ने अपने वनडे करियर का पहला और आखिरी मुकाबला श्रीलंका (2010) के खिलाफ खेला था। इस मैच में पंकज ने 7 ओवर फेंकते हुए बिना कोई विकेट लिए 45 रन दिए थे। इस मैच के बाद फिर पंकज का एकदिवसीय करियर आगे नहीं बढ़ पाया।