6 खिलाड़ी जो भारत के लिए सिर्फ एक ही वनडे मैच खेल पाए

Gunjan
फैज फजल
फैज फजल

5. परवेज रसूल

परवेज रसूल 
परवेज रसूल

जम्मू-कश्मीर के गेंदबाज परवेज रसूल ने भारत के लिए अपना पहला और आखिरी वनडे मैच 5 साल पहले 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेला था। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 7 विकेटों से जीता था। इस मैच में रसूल ने 10 ओवरों में 60 रन देकर 2 विकेट हासिल किये थे। इस मैच के बाद इनकी कभी भारत की वनडे टीम में वापसी नहीं हो पाई।

6. फैज फजल

फैज फजल
फैज फजल

सलामी बल्लेबाज फैज फजल ने 15 जून 2016 को ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध अपना डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में फजल को केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला था। इसमें उन्होंने 61 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 55* रनों की पारी खेली थी।

इस मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेटों से जीत दर्ज की थी, लेकिन फजल का वनडे करियर इस मैच के बाद खत्म हो गया। फजल ने अपने आईपीएल करियर में राजस्थान रॉयल्स के लिए 12 मुकाबले भी खेले, जिसमें 18.3 की औसत से 183 रन बनाए थे।

Quick Links