भारत और पाकिस्तान के बीच के मैच में हमेशा ही लोगों के भाव बढ़े ही रहते हैं। सभी दर्शक ईंडन गार्डन में सचिन के लिए चीयर कर रहे थे पर तब वे शोएब अख़तर से भिड़ गए और विवादास्पद तरीके से रन आउट हो गए। स्क्रीन पर स्लो मोशन पर भिड़ंत दिखाने के बाद 70,000 दर्शकों ने मिलकर "चीट चीट" चिल्लाने लगे। सचिन जब पवेलियन की तरफ़ जाने लगे तो दर्शकों ने जूते और बोतलें फेंकने लगे। अंपायरों ने जल्दी से चाय के लिए खेल बंद किया और सचिन और डालमिया ने दर्शकों को शांत रहने को कहा। दर्शकों ने फिर से भारत के 231-9 पर हारने के बाद हिंसा शुरू कर दी। दर्शकों अख़बार और बोतल फेंकना शुरू कर दिया। अंततः दर्शकों को खेल शुरू करने से पहले बाहर निकालने पड़ा।
Edited by Staff Editor