कोरोना वायरस ने श्रीलंकाई महिला टीम को चपेट में ले लिया है। जिम्बाब्वे में महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट खेलने के लिए गई श्रीलंकाई महिला टीम की 6 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हुई हैं। इससे पहले शनिवार को सपोर्ट स्टाफ कोरोना संक्रमित पाई गईं थी और वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच रद्द कर दिया गया था। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि श्रीलंका की महिला टीम को जिम्बाब्वे से वापस लाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि श्रीलंकाई खिलाड़ी कोरोना के नए वैरिएंट के सम्पर्क में आई हैं या नहीं। आईसीसी ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच शनिवार का क्वालीफायर मैच रद्द करने का निर्णय लिया था। पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के अलावा थाईलैंड और अमेरिका के बीच हुआ मैच आयोजित किया गया था। इसके बाद बचे हुए मैचों को रद्द करने का निर्णय लेते हुए रैंकिंग के आधार पर टीमों को क्वालीफाई माना गया।
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन संस्करण की खोज ने कुछ देशों को सीमा नियंत्रण को कड़ा करने और जिम्बाब्वे सहित कई दक्षिणी अफ्रीकी देशों से यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया है। श्रीलंकाई खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद अब उन्हें देश में कैसे वापस लाया जाए, इसको लेकर बोर्ड मंथन कर रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अन्य देशों को इस वायरस के प्रति आगाह किया है। भारत में भी दक्षिण अफ्रीका से आने वाले लोगों को एयरपोर्ट पर ही क्वारंटीन करने का निर्णय लिया गया है। उचित जांच और क्वारंटीन की अवधि पूरी होने के बाद ही लोग अपने घरों एक लिए प्रस्थान कर पाएंगे।
अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले महिला वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर मैचों का टूर्नामेंट जिम्बाब्वे में आयोजित किया गया था। बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई माना गया है।