6 स्टार क्रिकेटर्स जो सीमित ओवरों के विशेषज्ञ हैं

#6) लांस क्लूज़नर

klusener-1473869313-800

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर लांस क्लूजनर ने 1996 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। हालांकि 1999 आईसीसी वर्ल्ड कप में उन्हें असली पहचान मिली थी जब उन्होंने अपनी मैच-विजयी क्षमता से टीम को फाइनल के करीब पहुंचा दिया था। क्लूजनर गेंद पर तेजी से प्रहार करते थे और वह उपयोगी मध्यम-तेज गेंदबाजी भी करते थे। प्रोटीज क्रिकेटर ने 8 वर्ष के करियर में 49 टेस्ट खेले हैं, लेकिन वह सीमित ओवरों के विशेषज्ञ खिलाड़ी ही माने जाते थे। यह इससे साबित होता है कि उन्होंने वन-डे में 41.10 की औसत से 3576 रन बनाए है जो टेस्ट के 33 की औसत की तुलना में बहुत अधिक है। गेंदबाज के रूप में भी वह सीमित ओवरों के सफल रहे। उन्होंने वन-डे में 192 और टेस्ट में 80 विकेट लिए। लांस क्लूजनर में टी20 क्रिकेट के सभी कौशल मौजूद थे। दुर्भाग्यवश उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खी शुरुआत हुई।