Ad
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नाथन ब्रेकन ने तीनों प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया का 2001 से 2009 तक प्रतिनिधित्व किया। न्यू साउथ वेल्स के क्रिकेटर ने अपनी छवि सर्वकालिक महान वन-डे गेंदबाजों की बनाई और टीम की सफलता में बड़ा योगदान दिया। जब टी20 क्रिकेट का परिचय हुआ तो ब्रेकन ने इसमें भी खुद को बखूबी ढाला और कुछ मैच में सफल भी रहे। कंगारू गेंदबाज ने 5 टेस्ट भी खेले, लेकिंग वह इस प्रारूप में ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए। ब्रेकन ने 116 वन-डे में 24.36 की शानदार औसत के साथ 174 विकेट लिए जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 19 विकेट लिए। ब्रेकन का सीमित ओवरों का करियर और भी ऊंचाइयों पर पहुंचता अगर वह चोटों से नहीं घिरे होते।
Edited by Staff Editor