6 स्टार क्रिकेटर्स जो सीमित ओवरों के विशेषज्ञ हैं

#3) माइकल बेवन

bevan-1473869685-800

माइकल बेवन सर्वकालिक निरंतर वन-डे बल्लेबाज माने जाते हैं और प्रारूप में 50 से अधिक औसत इसे साबित करती है। धोनी और कोहली के लक्ष्य का सफल पीछा करके दिखाने से पूर्व बेवन ही थे जिन्होंने विश्व क्रिकेट को दर्शाया था कि सफल लक्ष्य का पीछा कैसा कर सकते हैं। खब्बू बल्लेबाज हर मायनों में सीमित ओवरों के विशेषज्ञ थे। वन 1994 से 1998 के बीच सिर्फ 18 टेस्ट मैचों में खेलते नजर आए। वन-डे करियर में बेवन ने कई बार ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर विजेता बनाया। 232 वन-डे मैचों में माइकल बेवन ने 53.58 की शानदार औसत से 6912 रन बनाए और 196 पारियों में 67 बार नाबाद रहे। इस बीच टेस्ट की 30 पारियों में वह सिर्फ 800 रन ही बना सके जिसमें 6 ही अर्धशतक शामिल है। बेवन ने एक भी टी20 मैच नहीं खेला।

App download animated image Get the free App now