हाल के वर्षों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शायद ही कोई ऐसा बल्लेबाज होगा जो गेंद को स्टेडियम के बाहर युवराज सिंह से बेहतर भेजकर बता पाए। सीमित ओवरों में भारतीय क्रिकेट का भाग्य बदलने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में से एक युवराज सिंह की बदौलत भारत 2007 वर्ल्ड टी20 और 2011 आईसीसी विश्व कप विजेता बना। भारतीय क्रिकेट में पॉवर हिटर मिलना दुर्लभ ही था, लेकिन 2000 में अंडर-19 टीम के सदस्य रहे युवराज ने अपनी प्रतिभा से सभी को चौंका दिया। इसके बाद से उन्होंने खुद को शानदार स्ट्रोक प्लेयर के रूप में विकसित किया। युवराज सिंह ने 2007 आईसीसी वर्ल्ड टी20 में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार 6 छक्के जमाए थे। उनका पूरा करियर सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए शानदार रहा। हालांकि युवी ने 40 टेस्ट भी खेले और 34 से कम की औसत से 1900 रन बनाए जिसमें 3 शतक शामिल हैं। जहां युवराज सिंह करीब तीन वर्षों से वन-डे टीम से बाहर हैं वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में वह आखिरी बार 2016 आईसीसी वर्ल्ड टी20 में नजर आए थे।