लसिथ मलिंगा श्रीलंका के लिए लंबे समय से टी20 और वन-डे का प्रमुख हथियार रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में उनकी चमक थोड़ी कम जरुर हुई है, लेकिन मलिंगा ने गेंद के साथ बहुत कुछ किया है जिससे उनकी छवि बेहतर सीमित ओवरों के विशेषज्ञ की बन चुकी है। श्रीलंका के तेज गेंदबाज ने सीमित ओवरों के खेल में ध्यान देने के लिए 2011 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जो दर्शाता है कि वह सीमित ओवरों के विशेषज्ञ खिलाड़ी हैं। 30 टेस्ट मैच में मलिंगा ने लगभग 34 की औसत से 101 विकेट लिए हैं। उल्लेखनीय है कि मलिंगा ने 191 वन-डे में 291 विकेट लिए और उनकी औसत 28 से भी कम है। वह टी20 क्रिकेट में चौथे सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज भी हैं। मलिंगा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 62 मैचों में 78 विकेट लिए हैं। चोटों ने मलिंगा के करियर पर फिलहाल ग्रहण लगा रखा है। उन्होंने आखिरी बार टी20 एशिया कप में खेला था।