4- ओडीआई में सबसे तेज़ 50, 100, 150
एक महीने पहले, जोहायनेसबर्ग में डीविलियर्स ने ओडीआई में सबसे तेज़ अर्धशतक बनाया। वे सबसे तेज़ 150 का रिकॉर्ड बनाने से बस एक क़दम पीछे रह गए, क्योंकि वे 44 गेंदों पर 149 रन बनाकर ऑउट हो गए थे। पर डीविलर्स ने प्रशंसकों को ज़्यादा इंतज़ार ना कराते हुए, वह रिकॉर्ड भी बना लिया। विश्व कप में 66 गेंदों में 162 रन बनाने के बाद, वह पारी सबसे आक्रामक पारी में गिनी जाने लगी।
Edited by Staff Editor