टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पूरी क्रिकेट दुनिया में काफ़ी सम्मान की नज़र से देखा जाता है। उनको क्रिकेट का सबसे बेहतरीन रणनीतिकार कहा जाता है, वो भारत के सबसे कामयाब कप्तान साबित हुए हैं। उन्होंने टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टी-20, आईसीसी वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी का ख़िताब दिलाया है। इसके अलावा भारत को टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंचाने का श्रेय भी माही को ही जाता है।
विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन धोनी की ही कप्तानी में उभर पाए हैं। धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किए हुए 14 साल बीत चुके हैं। धोनी अब टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं और सीमित ओवर के खेल की कप्तानी भी छोड़ चुके हैं। चूंकि अब वो धीरे-धीरे अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के आख़िरी पड़ाव में पहुंच रहे हैं, हम यहां उनकी उन 6 आदाओं को याद कर रहे हैं जो शायद हम कभी भूल पाएं।