एम एस धोनी की ये 6 बातें जो हमेशा याद आती हैं

#3 डेथ ओवर में चौंकाने वाले फ़ैसले लेना

मौजूदा दौर में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को विश्व का सबसे बेहतरीन डेथ बॉलर के तौर पर जाना जाता है। ये दोनों गेंदबाज़ वनडे और टी-20 में आख़िरी कुछ ओवर में ज़िम्मेदारी से गेंदबाज़ी करते हैं। धोनी की कप्तानी के दौरान डेथ ओवर में कई चौकाने वाले नाम सामने आते थे। धोनी नाज़ुक मौक़ों पर ऐसे गेंदबाज़ों से बॉलिंग कराते थे जो अकसर इस काम के लिए अनुभवी नहीं होते थे। कोई भी वो लम्हा नहीं भूल सकता जब धोनी ने साल 2007 की आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के फ़ाइनल में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ आख़िरी ओवर जोगिंदर शर्मा से कराया था और टीम इंडिया को जीत हासिल हुई थी। ऐसा ही एक मौक़ा साल 2013 में आईसीसी चैंपिंयन ट्रॉफ़ी के दौरान आया था, जब फ़ाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच ख़िताबी मुक़ाबला जारी था। धोनी ने इस मैच का 17वां ओवर ईशांत शर्मा से कराने का रिस्क लिया था। ईशांत इस मैच में महंगे साबित हुए थे। भारत ने ये मुक़ाबला जीत लिया था।