#5 धोनी का स्टेडियम में बाइक से सफ़र
Ad
बाइक से स्टेडियम का चारो चक्कर लगाना धोनी की सबसे बेहतरीन यादों में से एक है। वो अकसर मैच में प्रेज़ेंटेशन सेरेमनी के बाद वो किसी भारतीय खिलाड़ी के साथ बाइक पर नज़र आते थे। उस दौर में मैन ऑफ़ द मैच अवॉर्ड के तौर पर बाइक दी जाती थी। इस बात से फ़र्क नहीं पड़ता था कि मैन ऑफ़ द मैच अवॉर्ड कौन जीता, जो कोई भी हो वो धोनी के साथ बाइक का सफ़र ज़रूर करता था। लेकिन कप्तान बनने के बाद ये सीन कम ही देखने को मिलता था। धोनी के फ़ैस के लिए ये पल सदा याद रहने वाला लम्हा है। साल 2017 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ सीरीज़ में जब जस्प्रीत बुमराह को ईनाम के तौर पर कार दी गई थी, तब विराट कोहली और उनकी टीम ने इस कार का सफ़र किया था। इससे धोनी के बाइक के सफ़र की यादें ताज़ा हो गईं थीं।
Edited by Staff Editor