#6 युवराज और धोनी के बीच भाईचारा
टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों के बीच भाईचारा देखने को मिला है लेकिन सबसे बेहतरीन रिश्ता धोनी और युवराज के बीच देखने को मिला था। युवराज और धोनी के बीच साझेदारी दुनिया की 7वीं सबसे बेहतरीन पार्टनरशिप साबित हुई है, जिसमें 10 शतकीय साझेदारी शामिल है। इन दोनों के बीच दोस्ती सिर्फ़ मैदान में ही नहीं, बल्कि स्टेडियम के बाहर भी देखने को मिलती थी। धोनी और युवराज दोनों का नाम दीपिका पादुकोण से प्यार की अफ़वाहों को लेकर उड़ा था। कई समारोह में धोनी इसको लेकर युवी से मज़ाक करते हुए भी देखे गए थे। दोनों के बीच यही दोस्ती वर्ल्ड कप 2011 की जीत की वजह भी बनी जब वानखेड़े स्टेडियम में दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को दोबारा चैंपियन बनाया था। 2011 विश्व कप के फ़ाइनल में धोनी को मैन ऑफ़ द मैच और युवराज को मैन ऑफ़ द सीरीज़ के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था। धोनी और युवराज की जोड़ी से टीम इंडिया को काफ़ी फ़ायदा हुआ है। युवराज के मुक़ाबले धोनी टीम इंडिया में देर से आए लेकिन दोनों ने मिलकर इस टीम की किस्मत बदल डाली। लेखक – तुषार गर्ग अनुवादक – शारिक़ुल होदा