# मार्क बाउचर (108)
1999 में ही इंग्लैंड के खिलाफ डरबन टेस्ट में मार्क बाउचर ने फिर से यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इंग्लैंड की पहली पारी के 366/9 के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी सिर्फ 156 रनों पर सिमट गई, लेकिन फॉलोऑन पारी में मेजबानों ने गैरी कर्स्टन के 275 रनों की शानदार पारी की मदद से 572/7 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ हुआ। इसी पारी में बाउचर ने नाइट वॉचमैन के तौर पर 108 रन बनाये थे।
# टोनी मान (105)
ऑस्ट्रेलिया के टोनी मान ने 1977 में भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाइटवॉचमैन के तौर पर शानदार शतकीय पारी खेली थी और टीम की दो विकेट की रोमांचक जीत में अहम योगदान दिया था। भारत की पहली पारी के 402 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 394 रन बनाये। भारत ने अपनी दूसरी पारी 330/9 के स्कोर पर घोषित की जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने टोनी मान के शतक की मदद से आठ विकेट खोकर 339 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था।