6 मौके जब नाइटवॉचमैन ने टेस्ट शतक लगाया

6 मौके जब नाइटवॉचमैन ने टेस्ट शतक लगाया
6 मौके जब नाइटवॉचमैन ने टेस्ट शतक लगाया

# सैयद किरमानी (101*)

सैयद किरमानी (फोटो - ट्विटर)
सैयद किरमानी (फोटो - ट्विटर)

1979 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई टेस्ट में भारत की एकमात्र पारी में सैयद किरमानी नाइटवॉचमैन के तौर पर बल्लेबाजी करने आये और 101 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत (458/8) ने उस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया (160 एवं 198) को एक पारी और 100 रनों से हराया था।

# नसीम-उल-घनी (101)

नसीम-उल-घनी
नसीम-उल-घनी

1962 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में पाकिस्तान के नसीम-उल-घनी ने दूसरी पारी में नाइटवॉचमैन के तौर पर 101 रनों की पारी खेली थी। हालाँकि इंग्लैंड (370 एवं 86/1) ने उस मैच में पाकिस्तान (100 एवं 355) को 9 विकेट से हराया था, लेकिन घनी के शतक की मदद से उन्होंने पारी की हार बचाई थी।

Quick Links