Ad
इंग्लैंड के भारत दौरे में शुरू में सात वनडे अंतर्राष्ट्रीय शामिल थे, जो तीन हफ्तों में खेला जाने वाले थे। हालांकि, कुख्यात मुंबई के आतंकवादी हमलों के बाद, दो मैचों को रद्द कर दिया गया और सीरीज अंततः 5 मैच की बन गई। कुछ मौकों पर, बारिश मैच खराब करती दिखी, लेकिन इतनी नही कि वे भारत को 5-0 की जीत से वंचित कर सके। राजकोट में उद्घाटन मैच से ही भारतीय टीम ने विपक्षियों को बैकफूट पर ला के खड़ा कर दिया। इंग्लिश क्रिकेटरों ने कुछ बढ़िया खेल की झलक दिखाई लेकिन भारतीय टीम उनके लिये काफी मजबूत टीम बन सामने आई। कटक में केविन पीटरसन का शतक श्रृंखला में इंग्लैंड के लिए एकमात्र उज्जवल मौका साबित हुआ। लेखक: सब्यसाची चौधरी अनुवादक: राहुल पांडे
Edited by Staff Editor