#) भारत vs बांग्लादेश (ग्रुप मैच, बैंगलोर 23 मार्च 2016)
Ad

2016 में भारत में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच बैंगलोर में लीग स्टेज का अहम मुकाबला हुआ। दोनों ही टीमों के लिए जीतना काफी महत्वपूर्ण था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 146-7 का स्कोर ही खड़ा किया। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने भी नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और आखिरी ओवर में उन्हें जीतने के लिए 11 रनों की जरूरत थी। महमदुल्लाह ने पहली गेंद पर एक रन लिया। इसके बाद दूसरी और तीसरी गेंद पर मुशफिकुर रहीम ने दो चौके लगाए। हार्दिक पांड्या ने चौथी और पांचवीं गेंद पर रहीम और महमुदुल्लाह को आउट कर दिया। आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को 2 रन चाहिए थे और धोनी ने रनआउट करते हुए भारत को एक रन से जीत दिलाई।
Edited by Mayank Mehta