6 मौके जब भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर टी20 अंतर्राष्टीय मुकाबला जीता 

भारतीय टीम
भारतीय टीम

#) भारत vs जिम्बाब्वे (हरारे, तीसरा टी20 22 जून 2016)

भारत ने आखिरी गेंद पर तीन रनों से जीता रोमांचक मैच
भारत ने आखिरी गेंद पर तीन रनों से जीता रोमांचक मैच

जिम्बाब्वे और भारत के बीच 22 जून 2016 को तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मैच से पहले सीरीज 1-1 से बराबरी पर थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केदार जाधव की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 138-6 का स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 21 रनों की दरकार थी। बरिंदर सरान ने पहली गेंद पर चौका खाया, इसके बाद वाइड डाली और अगली गेंद पर नोबॉल पर चौका खाया। इसके बाद दूसरी और तीसरी गेंद उन्होंने खाली डाली और चौथी गेंद पर एक रन दिया। पांचवीं गेंद पर उनकी गेंद पर चिगंबुरा ने चौका लगाया और आखिरी गेंद पर सरान ने चिगंबुरा को आउट करते हुए भारत को तीन रनों से जीत दिलाई।

Quick Links