भारत vs वेस्टइंडीज (1997)
टीम इंडिया ने तीसरी बार वेस्टइंडीज के विरुद्ध पोर्ट ऑफ़ स्पेन में 10 विकेट से जीत हासिल की थी l 27 अप्रैल मार्च, 1997 को खेले गए वर्षा से प्रभावित मुकाबले (46 ओवर) में भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था l इस मैच में वेस्टइंडीज टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही और उनकी पूरी पारी 121 रन पर ही सिमट गई थी l 122 रन का लक्ष्य लेकर उतरी भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से बिना कोई विकेट खोए सचिन तेंदुलकर (65) और सौरव गांगुली (39) की नाबाद पारी की मदद से 23.1 ओवर में ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया था l
भारत vs जिम्बाब्वे (1998)
इस सूची में भारतीय क्रिकेट टीम को चौथी बार 13 नवंबर, 1998 को शारजाह में जिम्बाब्वे के विरुद्ध 10 विकेट से जीत हासिल हुई थी l कोका कोला ट्रॉफी के दौरान हुए इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को 196 रन पर समेट दिया था l जवाब में भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर ने नाबाद शतक (124) बनाया था तथा सौरव गांगुली के नाबाद अर्द्धशतक (63) की बदौलत लक्ष्य को टीम इंडिया ने 30 ओवर में ही प्राप्त कर लिया था l