[caption id="attachment_10332" align="alignnone" width="594"] हैडिन का पूरा करियर ऐसी घटनाओं से भरा हुआ है[/caption] विकेटकीपर ब्रेड हैडिन ने जानबूझकर गिल्लियाँ गिराकर आउट करने की अपील की। बल्लेबाज नील ब्रूम ने 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉस टेलर के साथ 42 रन की साझेदारी की थी। उस समय एेसा लगा कि वे माइकल क्लार्क के गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए हैं पर रीप्ले में पता चला कि हैडिन के दास्तानों से गिल्लियाँ गिरी हैं। बल्लेबाज को तुरंत आउट दे दिया गया और अंपायरों की भी हैडिन की चाल समझ नहीं आई। न्यूज़ीलैंड मैच तो जीत गया पर इस मैच को डेनियल विटोरी ने निराशाजनक बताया। पर पोंटिंग ने हैडिन का बचाव करते हुए कहा कि अगर हैडिन को पता होता तो वे एेसा कभी नहीं करते।
Edited by Staff Editor