[caption id="attachment_10331" align="alignnone" width="620"] मैच का एक दृश्य[/caption] यह पूरी सीरीज आमना सामना और नोक झोंक से भरपूर थी। कप्तान फाफ डू पलेसिस को तीसरे टेस्ट में आउट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम भौंकने के आवाज़ें निकालने लगी। इससे पहले एबी डिविलयर्स को गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाने पर डेविड वार्नर को जुर्माना देना पड़ा था। हैडिन जानबूझकर गेंद को ज़मीन पर टप्पा खाने दे रहे थे ताकि उसकी चमक कम हो जाए। पर इसके बाद क्लार्क की टीम को अंपायरों से चेतावनी भी मिली थी। क्या क्लार्क का व्यवहार डेल स्टेन की तरफ़ बल्लेबाजी करते समय सही था? उनका ग्रीम स्मिथ और डिविलर्स को गलत आउट करना खेल की भावना के विरुद्ध नहीं था? उसके बाद भी वे कुत्तों के झुंड की तरह व्यवहार करते हुए खेल के शर्मिंदा करने से बाज़ नहीं आए।