[caption id="attachment_10330" align="alignnone" width="620"] मैच का एक दृश्य[/caption] वह मैच दिग्गज खिलाडी माइकल क्लार्क और विटोरी का आख़िरी मैच था। विकट चैम्पियन बनने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया अपनी हरकतों से पीछे नहीं हटा। हैडिन ने गप्तिल के आउट होने करे बाद उनके मुँह के सामने तालियाँ बजाई। क्लार्क के आउट होने के बाद कीवियों ने उन्हें बधाई दी पर वेटोरी के जाने पर उन्हें अपशबद कहे गए! खेल की उत्तम भावना का बेहतरीन उदाहरण देते हुए ब्रैंडन मैकलम ने खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया के व्यवहार पर कोई टिप्पणी नहीं की पर इससे यह साबित हो गया कि ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत से ऊपर कुछ भी नहीं है। लेखक- साराह वारिस, अनुवादक-सेहल जैन
Edited by Staff Editor