भारतीय मूल के 6 कीवी क्रिकेटर

dipak patel

न्यूजीलैंड इस वक्त भारत दौरे पर है जहां उसे मेजबान के खिलाफ 3 टेस्ट और 5 वन-डे खेलने हैं। पिछले कुछ वर्षों में, न्यूजीलैंड ने क्रिकेट जगत को कई शानदार खिलाड़ी दिए हैं। न्यूजीलैंड में भारतीय मूल की अच्छी-खासी जनसंख्या रहती है और इसमें कोई शक नहीं है, कि कीवी टीम में शामिल कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी एशिया देश से हैं। जिन खिलाड़ियों ने पहले ही अपना वर्चस्वस स्थापित कर दिया उनके अलावा भी, कई उभरते हुए युवा खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं। अधिकांश भारतीय मूल के कीवी खिलाड़ियों की समानता है कि वह गेंदबाज बने, जबकि सिर्फ एक खिलाड़ी ही बल्लेबाज बना। एक नजर उन 6 कीवी खिलाड़ियों पर जो भारतीय मूल के हैं:


  1. दीपक पटेल

पूर्व कीवी ऑफ स्पिनर दीपक पटेल का जन्म केन्या के नेरोबी शहर में हुआ था, लेकिन 1968 में दस साल के दीपक अपने परिवार के साथ इंग्लैंड चले गए। एक दशक तक, उन्होंने वॉस्टरशायर काउंटी क्रिकेट खेला और इस दौरान उन्होंने कई बार शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किए। हालांकि, इंग्लैंड के चयनकर्ताओं से मन-मुटाव होने के कारण, पटेल ने अपने सपने को पूरा करने के लिए इंग्लैंड छोड़ने का फैसला कर लिया था। लेकिन एक साल बाद, 1987 में, उनका सपना पूरा हो गया और पटेल ने वेलिंगटन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। दीपक पटेल में अपने करियर में कुल 37 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 20 की औसत से 1200 रन बनाए और 75 विकेट अपने खाते में जोड़े। उन्होंने तीन वर्ल्ड कप – 1987, 1992, 1996 में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया और उन्हें 1992 वर्ल्ड कप में ज्यादातर गेंदबाजी की शुरुआत करने के लिए जाना जाता है।

  1. जीतन पटेल

jitan

2005 में डेब्यू करने वाले ऑफ स्पिनर जीतन पटेल ने 19 टेस्ट, 39 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया। 36 वर्षीय जीतन पटेल भारतीय परिवार से हैं, लेकिन उनका जन्म न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में हुआ और वो यही पर बड़े हुए। फॉर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इस खिलाड़ी ने 2005 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए नेशनल टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। दिलचस्प बात ये है, जीतन पटेल ने डेब्यू एक सुपरसब के रुप में किया था, जिस रूल को अब खत्म कर दिया गया है। जिसके तरह टीम को टैक्निकल सब्स्टिटूशन का मौका मिलता था। इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2013 में खेला था, जिसके बाद 2014 में जीतन ने न्यूजीलैंड लौटने से इन्कार कर दिया था क्योंकि वो काउंटी क्रिकेट पर फोकस करना चाहते थे। हालांकि, जीतन तीन टेस्ट के भारतीय दौरे पर आई न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा हैं।

  1. इश सोढ़ी

ish

प्रतिभाशाली लेग-स्पिनर ईश सोढ़ी का जन्म पंजाब के लुधियाना शहर में हुआ। जिसके कुछ समय बाद, उनके माता पिता परिवार के साथ साउथ ऑकलैंड शिफ्ट हो गए, जहां इश ने अपने क्रिकेट करियर का आगाज किया। 23 वर्षीय ने 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया, और अब तक 13 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 35 विकेट झटके। इस लेग-स्पिनर ने टेस्ट और वनडे दोनों में अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है, लेकिन टी20 में सोढ़ी लाजवाब हैं, उनका इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 मैचों में 16 विकेट हासिल किए। 2016 टी वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए ईश काफी किफायती रहे, जहां उन्होंने 5 मैचों में 6.10 प्रति ओवर की औसत से 10 विकेट निकाले। इस युवा खिलाड़ी को अभी काफी क्रिकेट खेलना है और ईश न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी बनकर सामने आ सकते हैं।

  1. रॉनी हीरा

ronnie

भारतीय मूल के लेफ्ट-आर्म स्पिनर रॉनी, उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। इनका जन्म ऑकलैंड में हुआ और कैंटरबरी की ओर से खेलने से पहले यहीं घरेलू क्रिकेट की शुरुआत की। हालांकि हीरा ने कुछ फॉर्स्ट क्लास मैच खेले थे, लेकिन उन्हें सीमित ओवर के खेल का स्पेशलिस्ट के रूप में देखा जाने लगा और उन्होंने 15 टी20 में ब्लैक कैप्ट का प्रतिनिधित्व किया। ईश अपनी छाप छोड़ने में नाकाम साबित हुए, उन्होंने 8 के बड़े इकॉनमी रेट से मजह 10 विकेट ही अपने नाम किए। हालांकि, रॉनी अभी 29 वर्ष के हैं और उनके पास पूरा मौका है घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर नेशनल टीम में कमबैक करने का।

  1. तरुण नेथुला

tarun

आंध्र प्रदेश में जन्मे, लेग-स्पिनर नेथुला उस वक्त मजह 12 वर्ष के थे जब उनका परिवार न्यूजीलैंड शिफ्ट हुआ। उन्होंने 2008 में ऑकलैंड के लिए फॉर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने उस सीजन में सबसे ज्यादा 28 विकेट लेने का कारनाम कर दिखाया। नेथुला का कीवी की राष्ट्रीय टीम के साथ छोटा ही कार्यकाल रहा, उन्हें 2012 में सिर्फ 5 वनडे खेलने का मौका मिला। हालांकि, इन वो इन मौकों को भुनाने में नाकाम रहे और 5.56 की हाई इकॉनमी रेट से कुल 5 विकेट ही ले पाए। 33 वर्षीय, नेथुला के पास मौका है कि वो अपनी गेंदबाजी को मजबूत कर न्यूजीलैंड टीम में वापसी कर सकें।

  1. जीत रावल

jeet

बाएं हाथ के बल्लेबाज जीत रावल का जन्म भारत के गुजरात में हुआ, लेकिन उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट न्यूजीलैंड में ही खेलना शुरू किया। रावल ने फॉर्स्ट क्लास क्रिकेट में खूब रन बटौरे और उन्हें अपनी जुझारु बल्लेबाजी के लिए ऑकलैंड का राहुल द्रविड़ कहा जाने लगा। फॉर्स्ट क्लास की शानदार परफॉर्मेस को देखते हुए, साल की शुरुआत में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को जिब्बावे और साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए टीम में चुना गया। हालांकि, उन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला और भारतीय दौरे पर भी उन्हें ड्रॉप किया गया। जीत रावल को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें नेशल टीम में वापसी के लिए बुलाया जाएगा ताकि वो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना दम दिखा सकें।