भारतीय मूल के 6 कीवी क्रिकेटर

dipak patel
  1. इश सोढ़ी

ish

प्रतिभाशाली लेग-स्पिनर ईश सोढ़ी का जन्म पंजाब के लुधियाना शहर में हुआ। जिसके कुछ समय बाद, उनके माता पिता परिवार के साथ साउथ ऑकलैंड शिफ्ट हो गए, जहां इश ने अपने क्रिकेट करियर का आगाज किया। 23 वर्षीय ने 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया, और अब तक 13 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 35 विकेट झटके। इस लेग-स्पिनर ने टेस्ट और वनडे दोनों में अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है, लेकिन टी20 में सोढ़ी लाजवाब हैं, उनका इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 मैचों में 16 विकेट हासिल किए। 2016 टी वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए ईश काफी किफायती रहे, जहां उन्होंने 5 मैचों में 6.10 प्रति ओवर की औसत से 10 विकेट निकाले। इस युवा खिलाड़ी को अभी काफी क्रिकेट खेलना है और ईश न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी बनकर सामने आ सकते हैं।