- तरुण नेथुला
Ad
आंध्र प्रदेश में जन्मे, लेग-स्पिनर नेथुला उस वक्त मजह 12 वर्ष के थे जब उनका परिवार न्यूजीलैंड शिफ्ट हुआ। उन्होंने 2008 में ऑकलैंड के लिए फॉर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने उस सीजन में सबसे ज्यादा 28 विकेट लेने का कारनाम कर दिखाया। नेथुला का कीवी की राष्ट्रीय टीम के साथ छोटा ही कार्यकाल रहा, उन्हें 2012 में सिर्फ 5 वनडे खेलने का मौका मिला। हालांकि, इन वो इन मौकों को भुनाने में नाकाम रहे और 5.56 की हाई इकॉनमी रेट से कुल 5 विकेट ही ले पाए। 33 वर्षीय, नेथुला के पास मौका है कि वो अपनी गेंदबाजी को मजबूत कर न्यूजीलैंड टीम में वापसी कर सकें।
Edited by Staff Editor