#3 जैक कैलिस (खेली गई कुल गेंदों की संख्या- 45346)
निःसंदेह क्रिकेट इतिहास में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महानतम ऑल-राउंडर में शामिल जैक कैलिस सर्वाधिक गेंद खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर है l अपने 519 मैचों के बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में जैक कैलिस ने 45000 से अधिक गेंदें खेली हैं और 25 हज़ार से ज्यादा रन बनायेl
#4 कुमार संगकारा (खेली गई कुल गेंदों की संख्या- 42086)
21वीं सदी में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की रीढ़ रहे कुमार संगकारा भी विश्व के उन गिने-चुने खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 40000 से अधिक गेंदें खेली हैं l 2000 से 2015 के बीच कुमार संगकारा ने श्रीलंका की तरफ से 594 अंतरराष्ट्रीय मैच में कुल 42086 गेंदों का सामना किया है और 28 हज़ार से ज्यादा रन बनाये l
#5 शिवनारायण चंद्रपाल (खेली गई कुल गेंदों की संख्या- 40150)
वेस्टइंडीज की तरफ से तक़रीबन 21 साल (1994-2015) क्रिकेट खेलने वाले शिवनारायण चंद्रपाल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 40150 गेंदें खेली हैं l 454 अंतरराष्ट्रीय मैच में चंद्रपाल ने अपने करियर में 20988 रन बनाए हैं l