Cricket Records: 7 बल्लेबाज जिन्होंने International करियर में 40000 से ज्यादा गेंदों का सामना किया

राहुल द्रविड़-सचिन तेंदुलकर
राहुल द्रविड़-सचिन तेंदुलकर

#6 रिकी पोंटिंग (खेली गई कुल गेंदों की संख्या- 40130)

रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के गौरवशाली कप्तानों की परम्परा में एक श्रेष्ठतम कप्तान और बल्लेबाज रहे रिकी पोंटिंग ने भी अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 40000 से अधिक गेंदों को सामना किया है l 17 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में पोंटिंग ने 560 मैच में 71 शतकों की मदद से 27483 रन बनाए हैं l इन 27483 रनों के लिए रिकी पॉन्टिंग ने कुल 40130 गेंदें खेली थी l

#7 महेला जयवर्धने (खेली गई कुल गेंदों की संख्या- 40100)

महेला जयवर्धने
महेला जयवर्धने

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 40000 से अधिक गेंद खेलने वाले इस विशिष्ट बल्लेबाज क्लब के सातवें सदस्य हैं l 652 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जयवर्धने ने कुल 40100 गेंदों में 25957 रन बनाये l 18 वर्ष के करियर में उनके खाते में 54 शतक जमा हैं l तीनो प्रारूप (टी20 वन डे, टेस्ट) मिला कर महेला जयवर्द्धने का सम्पूर्ण बल्लेबाजी औसत 39.15 का रहा है l

Quick Links