वन-डे क्रिकेट में बेहतरीन साझेदारी करने वाली मौजूदा 7 जोड़ियां

#5 रोहित शर्मा
विराट कोहली : 62.45 रन प्रति पार्टनरशिप

रोहित शर्मा इस वक़्त सीमित ओवर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं। वो दुनिया के एकलौते ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने वनडे में 3 बार दोहरा शतक लगाया है। वनडे में उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 264 रन है। अगर रोहित शर्मा विश्व के टॉप बल्लेबाज़ विराट कोहली के साथ साझेदार करें तो नतीजा क्या होगा ? ज़ाहिर सी बात है कि रनों का अंबार लग जाएगा। कोहली और रोहित की पार्टनरशिप अपने आप में बेमिसाल है। दोनों ने मिलकर 63 मैच में 3685 रन बनाए हैं। मौजूदा दौर में ये दोनों एकलौते ऐसे साझेदार हैं जिन्होंने एक साथ मिलकर 3000 रन का आंकड़ा पार किया है। दोनों के बीच 14 शतकीय और 9 अर्धशतकीय साझेदारी की गई है। साल 2017 में कानपुर के ग्रीन पार्क में रोहित और विराट ने 230 रन की साझेदारी की थी। इस पार्टनरशिप की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 50 ओवर में 337 रन बनाए थे, मैच को 6 रन से जीता था। पारी: 63, रन: 3685, औसत: 62.45, शतकीय साझेदारी: 14, अर्धशतकीय साझेदारी: 9

Edited by Staff Editor