वन-डे क्रिकेट में बेहतरीन साझेदारी करने वाली मौजूदा 7 जोड़ियां

#4
शिखर धवन विराट कोहली : 63.02 रन प्रति पार्टनरशिप

विराट कोहली की तुलना इस वक़्त किसी बल्लेबाज़ से नहीं की जा सकती, वो हर फ़ॉर्मेट में अपना जलवा दिखाने में माहिर हैं। कोहली वनडे में 10,000 रन के आंकड़े के काफ़ी क़रीब पहुंच गए हैं। भारत के कप्तानी की जोड़ी शिखर धवन के साथ ख़ूब जमती है। दोनों ने मिलकर वनडे में 63.02 की औसत से 2521 रन की पार्टनरशिप की है। इस दौरान 8 शतकीय और 12 अर्धशतकीय साझेदारी की गई है। कैनबेरा के मानुका ओवल मैदान में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ कोहली और धवन ने 212 रन की साझेदारी की थी। भारत 349 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा था, जिसमें उसे नाकामी हासिल हुई। टीम इंडिया भले ही ये मैच हार गई थी, लेकिन शिखर धवन और विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन से सभी भारतीय फ़ैस का दिल जीता था। पारी: 43, रन: 2521, औसत: 63.02, शतकीय साझेदारी: 8, अर्धशतकीय साझेदारी: 12