Ad
शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे की पार्टनरशिप किसी से कम नहीं है। दोनों ने मिलकर 65.58 की औसत से 1574 रन की साझेदारी की है। इस दौरान 7 शतकीय और 5 अर्धशतकीय साझेदारी हुई है। ये दिलचस्प बात है कि दोनों की शतकीय साझेदारी, अर्धशतकीय साझेदारी से ज़्यादा है। दोनों ने मिलकर 24 बार वनडे में पार्टनरशिप की है जो बेहद कामयाब रही है। भले ही रहाणे इस वक़्त टीम इंडिया से बाहर हैं लेकिन जिस तरह का वो हुनर रखते हैं वो कभी भी वापसी कर सकते हैं। पारी: 24, रन: 1574, औसत: 65.58, शतकीय साझेदारी: 7, अर्धशतकीय साझेदारी: 5
Edited by Staff Editor