Ad
जेसन रॉय जब से इंग्लिश टीम में शामिल हुए हैं, उस टीम की काया ही पलट गई है। रॉय दुनिया के बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज़ों में से एक हैं। जब भी टीम के 1 या 2 विकेट गिर जाते हैं। तब जेसन रॉय और जो रूट इंग्लैंड की नैया पार लगाते हैं। कुछ 16 बार दोनों ने साझेदारी की है और 72.80 की औसत से 1092 रन जोड़े हैं। दोनों के बीच 4 शतकीय और 5 अर्धशतकीय साझेदारी हुई है। साल 2018 की शुरुआत में रॉय और रूट ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 221 रन की पार्टनरशिप की थी। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 305 रन के लक्ष्य को आसानी से पार कर लिया था। पारी: 16, रन: 1092, औसत: 72.80, शतकीय साझेदारी: 4, अर्धशतकीय साझेदारी: 5 लेखक – विश्वानाथ रेड्डी अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor