5.ललित मोदी को बाहर निकालना
ललित मोदी, वो शख्स, जो आईपीएल के संस्थापक थे। उन्होंने ही आईपीएल जैसी लीग की कल्पना करके उसका आगाज किया था। लेकिन 3 सीजन के बाद आर्थिक मामलों में गड़बड़ी के कारण उन्हें लीग से निष्काषित कर दिया गया। हम कह सकते हैं कि ये आईपीएल की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी थी और लीग के लिए एक बड़ा झटका भी था। उन्हें राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की संदेहास्पद नीलामी, सोनी के साथ संदेहास्पद ब्रॉडकास्ट डील समेत 5 मामलों में आरोपी बनाया गया था। उनके बाद चिरायू अमीन को लीग का नया चेयरमैन बनाया गया।
Edited by सावन गुप्ता