#6 हसन तिलकरत्ने
हसन तिलकरत्ने श्रीलंका टीम के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज रह चुके हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1986 से लेकर 2004 तक श्रीलंका के लिए मुकाबले खेले हैं। इस दौरान हसन तिलकरत्ने ने 83 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें 4545 रन बनाए एवं 200 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें 3789 रन बनाए। 1996 में श्रीलंका को मिली क्रिकेट वर्ल्ड कप विजय में हसन तिलकरत्ने की मुख्य भूमिका रही थी। क्रिकेट छोड़ने के बाद हसन तिलकरत्ने द्वारा श्रीलंका की राजनीति में यूनाइटेड नेशनल पार्टी की सदस्यता ली।
#5 सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के ही सनथ जयसूर्या क्रिकेट खेलने के बाद श्रीलंका की राजनीति में हिस्सा बन चुके हैं। सनथ जयसूर्या श्रीलंकाई टीम के लिए विस्फोटक ओपनर रहे चुके हैं जो अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के कारण श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर में एक माने जाते हैं। 1989 से 2011 तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलने के दौरान सनत जयसूर्या ने 110 टेस्ट मुकाबलों में 6973 रन बनाए और 98 विकेट लिए जबकि 445 वनडे मुकाबलों में जयसूर्या ने 13430 रन बनाए और 323 विकेट लिए, जो उनके ऑल राउंडर प्रदर्शन को दर्शाता है।
सनथ जयसूर्या ने 2010 में श्रीलंका की राजनीति में हाथ आजमाया, जिसके बाद वे यूनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम अलायंस पार्टी से जुड़े। जिन्हें बाद में 2013 के दौरान डाक सेवाओं का डिप्टी मिनिस्टर बनाया गया। 2015 में वे स्थानीय सरकार और ग्रामीण विकास मंत्रालय के डिप्टी मिनिस्टर बनाए गए।