7 क्रिकेटर जो क्रिकेट छोड़ने के बाद राजनीति में गए

navjot singh sidhu

#2 आमिर सोहैल

aamir sohail

आमिर सोहैल पाकिस्तान के पूर्व बायें हाथ के बल्लेबाज़ रह चुके हैं। आमिर सोहैल ने पाकिस्तान टीम के लिए 1992 से लेकर 2000 तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 47 टेस्ट मुकाबलों में 2823 रन बनाए जबकि 156 वनडे मुकाबलों में 4780 रन बनाए हैं। बल्लेबाजी के साथ साथ आमिर सोहेल एक अच्छे गेंदबाज़ी भी थे। जिन्होंने टेस्ट मुकाबलों में 25 और वनडे मुकाबलों में 85 विकेट लिए है।

क्रिकेट छोड़ने के बाद आमिर सोहेल ने नवाज शरीफ की राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग की सदस्यता ली थी।

#1 इमरान खान

imran khan

पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं इमरान खान ने पाकिस्तान टीम के लिए 1971 से 1992 तक क्रिकेट खेला है। इस दौरान उन्होंने 88 टेस्ट मुकाबलों में 3807 रन बनाएं एवं 175 वनडे मुकाबलों में 3709 रन बनाएं बल्लेबाजी करने के साथ-साथ इमरान खान दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भी थे। जिन्होंने टेस्ट मुकाबलों में 362 और वनडे मुकाबलों में 182 विकेट लिए। 1996 में इमरान खान ने अपनी राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की स्थापना की जिसके बाद से लगातार उन्होंने पाकिस्तान के चुनाव में हिस्सा लिया और आखिरकार 2018 में इमरान खान पाकिस्तान के 22 वें प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए।

Quick Links