क्रिकेट इतिहास के पहले टेस्ट मैच के 2 रिकॉर्ड आज भी कायम हैं। पहला रिकॉर्ड बैनरमैन की 165 रनों की मैराथन पारी का है। जो उन्होंने 290 मिनट खेलते हुए 18 बाउंड्री लगाकर बनाए थे। इसका मतलब ये था कि उन्होंने अपनी टीम की तरफ से 67.3 प्रतिशत रन अकेले बनाए। ये एक रिकॉर्ड है। 122 साल बाद उनका ये रिकॉर्ड उस वक्त टूटते-टूटते रह गया जब 1999 के एशेज सीरीज के 5वें मैच में उन्हीं के हमवतन माइकल स्लॉटर ने ऑस्ट्रेलिया के कुल 184 रनों में से 123 रन अकेले बनाए। अगर आंकड़ों के लिहाज से बात करें तो आने वाले समय में ये रिकॉर्ड टूट सकता है। लेकिन दूसरा रिकॉर्ड जो उस पहले टेस्ट मैच में बना था अब शायद ही कभी टूटे। वो रिकॉर्ड था सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट डेब्यू का। जेम्स साउथर्टन ने 49 साल और 119 दिन की उम्र में पहला टेस्ट मैच खेला था। ये रिकॉर्ड टूटना क्रिकेट में अब असंभव सा है। लेखक- प्रमीत प्रतिम घोष अनुवादक-सावन गुप्ता