आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचने वाले भारतीय बल्लेबाजों पर एक नजर

#5 सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को इस सूची में देखकर किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। साल 1989 में मात्र 16 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले सचिन ने जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन के नाम अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा शतक भी दर्ज है। उन्होंने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतकीय पारियां खेली हैं। कुल मिलाकर अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके 100 शतक हैं। अपने 24 साल लंबे करियर के दौरान वह कुल 1157 दिनों तक टेस्ट में नंबर एक पर बने रहे। उन्होंने अपनी सर्वाधिक रेटिंग जनवरी 2011 में हासिल की।