#1 विराट कोहली
Ad
इस सूची में नया नाम वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली का जुड़ा है। क्रिकेट के सबसे महानतम बल्लेबाज बनने की ओर अग्रसर कोहली ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शतकीय पारी खेलकर यह मुकाम हासिल किया। इंग्लिश सरजमीं पर पिछली बार पूरी तरफ फेल रहे कोहली ने इस बार पहले ही मैच की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 200 रन बनाकर सभी का मुंह बंद कर दिया। इसी के साथ उन्होंने एक साल का बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ को भी टेस्ट रैंकिंग में पीछे छोड़ पहला स्थान हासिल कर लिया।उनके अभी 934 रेटिंग पॉइंट है जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा है। कोहली ने इस मामले में सुनील गावस्कर (916) को पीछे छोड़ दिया है । लेखक: कव्वाली तेजा अनुवादक: ऋषिकेश सिंह
Edited by Staff Editor