सुब्रमण्यम बद्रीनाथ और परविंदर अवाना
सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने सितम्बर में एक प्रेस वार्ता के जरिये संन्यास की घोषणा की। भारत के लिए उन्होंने 10 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्हें महान खिलाड़ी माना जाता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 7 वन-डे और 2 टेस्ट खेले। इसके अलावा उन्हें 1 टी20 मैच में खेलने का सौभाग्य भी मिला। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा जहां उन्होंने दस हजार से भी ज्यादा रन बनाए। आईपीएल में वे महेंद्र सिंह धोनी के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेले हैं।
जुलाई में परविंदर अवाना ने 31 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। अवाना ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी। घरेलू टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए खेलने वाले अवाना ने साल 2012 में भारत के लिए दो टी20 मुकाबले भी खेले हैं। इसके अलावा अवाना आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी खेल चुके हैं।