मुनाफ पटेल और आरपी सिंह
भारतीय टीम में भरूच एक्सप्रेस के नाम से पहचाने जाने वाले मुनाफ पटेल ने इस साल नवम्बर में संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। भारत के लिए आखिरी बार उन्हें 2011 में खेलने का अवसर मिला था। भारत के लिए उन्हें 70 वन-डे, 13 टेस्ट और 3 टी20 मैचों में खेलने का अवसर मिला और इस दौरान इस गेंदबाज ने 125 विकेट झटके।
भारतीय गेंदबाज रुद्रप्रताप सिंह ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इस वर्ष 4 सितम्बर को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक लम्बा सन्देश लिखते हुए आरपी सिंह ने क्रिकेट को अलविदा कहा। उन्होंने 4 सितम्बर 2005 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में वन-डे मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज किया था और 4 सितम्बर को ही संन्यास भी लिया। इस तेज गेंदबाज ने 2007 के टी20 विश्वकप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और भारत ने टूर्नामेंट में जीत भी दर्ज की थी। भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आरपी सिंह ने 14 टेस्ट, 58 वन-डे और 10 टी20 मैचों में शिरकत की।