2007 में खेले गए आईसीसी टी-20 विश्वकप फाइनल के अंतिम ओवर में गेंदबाज़ी करने के लिए जोगिंदर शर्मा को याद किया जाता है। आखिरी ओवर में मिस्बाह उल हक का अमूल्य विकेट लेकर वह जीत के नायक बन गए थे। जोगिंदर शर्मा ने मिस्बाह को श्रीसंत के हाथों कैच आउट करा भारत को पाकिस्तान पर 5 रनों ने जीत दिला दी थी और 24 वर्षों के अंतराल के बाद भारत को विश्व विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। विश्व कप में उनके मैच जिताऊ प्रदर्शन के बाद हरियाणा पुलिस ने उन्हें अपने विभाग में नौकरी दी थी। वर्तमान में जोगिंदर शर्मा हरियाणा के पुलिस उपायुक्त की पदवी पर नियुक्त हैं।
Edited by Staff Editor